सीतापुर: सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने भाजपा व प्रशासन पर लगाए कई आरोप

सीतापुर जिले के प्रथम नागरिक पद के लिए शनिवार को चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन जिसमें दो पार्टी समर्थित व दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावको के साथ किया नामांकन पत्र दाखिल किया।

सीतापुर जिले के प्रथम नागरिक पद के लिए शनिवार को चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन जिसमें दो पार्टी समर्थित व दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावको के साथ किया नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रद्धा सागर ने पूरी भाजपा के पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर नामांकन किया।

वही सपा की घोषित प्रत्याशी अनीता राजवंशी ने भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन किया। निर्दलीय की चंद्रप्रभा व प्रीति सिंह रावत ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने भाजपा व प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत ना हुई तो निश्चित ही सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष बनेगी।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी लोगों को धमकाने व अपहरण कर प्रताड़ित करने का एक ज्ञापन सपा के पदाधिकारियों व प्रमुख सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को दिया जा चुका है।

रिपोर्ट पंकज कश्यप

Related Articles

Back to top button