सीतापुर: सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो की ये है ‘हकीकत’
वीडियो की पुष्टि करने के लिए ग्रामपंचायत बुढ़नापुर ब्लाक विसवा का ग्राम प्रधान के पुत्र से जब बात की गई उसने बताया मेरे और मेरे सचिव के बीच में कोई मारपीट नहीं हुई
reality of video : सीतापुर में एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ। वायरल हो रहा है वीडियो में बताया जा रहा है प्रधान पुत्र व ग्राम सचिव का है ।
मैं और मेरे सचिव दोनों लोग साथ में जा रहे थे..
वीडियो की पुष्टि करने के लिए ग्रामपंचायत बुढ़नापुर ब्लाक विसवा का ग्राम प्रधान के पुत्र से जब बात की गई उसने बताया मेरे और मेरे सचिव के बीच में कोई मारपीट नहीं हुई जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह पूर्णतया गलत है मैं और मेरे सचिव दोनों लोग साथ में जा रहे थे
ये भी पढ़ें- शबनम को किया गया शिफ्ट बरेली जिला जेल, पढिए आखिर कौन हैं वायरल फोटो वाली दूसरी महिला
द्वारिका द्वारा खींचातानी होने लगी कितने में हाथापाई होने..
सभी गांव के द्वारिका द्वारा रोका गया द्वारिका ने सचिव साहब से पूछा मेरे भतीजे का आवास क्यों काट दिया सचिव साहब ने बताया आवास ऑटो डिलीट हो गया है जिसको मैं देख लूंगा द्वारिका शराब के नशे में था गाली गलौज करने लगा सचिव साहब के साथ में दूसरे व्यक्ति के साथ द्वारिका द्वारा खींचातानी होने लगी कितने में हाथापाई होने लगी।
ये भी पढ़ें- शराबी पति अपनी पत्नी को बंधक बनाकर कर रहा था मारपीट, पुलिस ने कराया आजाद
जिसको मैं और मेरे सचिव द्वारा बीज बराव कर दिया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे व्यक्ति वह गांव के ही इजाज साईं द्वारा तोड़ मरोड़ कर वायरल किया जा रहा है।
गांव के व्यक्ति द्वारा विवाद हुआ था जिसका..
वहीं इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव से जब बात की गई उन्होंने बताया मेरे व मेरे प्रधान पुत्र के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है वायरल हो रहे वीडियो में गलत तरीके से प्रधान का जिक्र किया जा रहा है गांव के व्यक्ति द्वारा विवाद हुआ था जिसका बीच बराव करा दिया गया था।
रिपोटर – मदन सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :