सीतापुर: खनन माफिया बालू ओवरलोडिंग कर क्षेत्र की सड़कों की उड़ा रहे धज्जियां
थाना क्षेत्र रेउसा अंर्तगत ग्राम पंचायत मोहाला के पास बडे़ पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा है। रात भर जेसीबी से ट्रालियां भरकर ले जायी जाती है।
सीतापुर। थाना क्षेत्र रेउसा अंर्तगत ग्राम पंचायत मोहाला के पास बडे़ पैमाने पर अवैध बालू खनन (Mining mafia ) हो रहा है। रात भर जेसीबी से ट्रालियां भरकर ले जायी जाती है। दिन में काम बंद रखा जाता है। एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री जी ने गड्ढा मुक्त सडके बनाने का एलान किया है तो दूसरी तरफ खनन माफिया (Mining mafia ) ओवरलोडिंग कर सडको की हालत खस्ता हाल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और बालू ओवरलोड लदे वाहन भी गांवो में भी इतनी तेज रफ्तार से निकलते हैं। जिससे से साफ जाहिर किया जाता हैं कि दिन बहुत बड़े हादसा होंगे क्षेत्र वासी ।
इसे भी पढ़ें – आजमगढ़ : भाजपा की टिप्पणी पर सपा ने साधा निशाना आतंक का गढ़ कहने पर बोला हमला
इस खनन से दर्जनों गाँवों मोहाला पतरासा सुकेठा जालिमनगर मोइया चंद्रसेनी ईरापुर सुतौली बरी, आदि की सडके टूटकर जर्जर हुई जा रही है | ईरापुर सुतौली में पिछले 20 वषों से जलभराव व कीचड़ था। जहाँ हाल ही में क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने सीसी रोड बनवायी है वह भी टूटी जा रही है अगर शासन प्रशासन ने जल्द ही इस पर अंकुश नही लगाया तो यह खनन भी ग्राम पंचायत धनावा के जैसे एक विभीषिका का रूप धारण कर सडको के साथ लोगों की जान तक लेने का कारण बन जायेगा जिससे तेजी फैल रही जनता में आक्रोश की ज्वाला।
रिपोर्ट – पंकज कश्यप
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :