शराबी पुलिसकर्मी का कारनामा : बेकाबू कार दीवार तोड़कर घर में घुसी.. जानिए फिर क्या हुआ

लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गणेशपुर नेवादा में तेज रफ्तार कार एक घर में घुसी पूरा घर हुआ क्षतिग्रस्त। दो लोग घायल बड़ा हादसा टला।

सीतापुर । लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गणेशपुर नेवादा में तेज रफ्तार कार एक घर में घुसी पूरा घर हुआ क्षतिग्रस्त। दो लोग घायल बड़ा हादसा टला। जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर गणेशपुर नेवादा गांव में सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार UP26AD1806 कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने घर सिराज पुत्र मुन्नू खान के घर के बाहर पड़ी टीन को तोड़ते हुए पड़ोस के समीउल्ला खां पुत्र नसरुल्लाह खान के घर में टकरा गई।

इसे भी पढ़ें – योगी जी ! और अब महिला बाल कल्याण विभाग की महिला संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

बाहर के कमरे में समीउल्ला खां व उनकी पत्नी मुस्तरी छोटे छोटे बच्चे लेटे हुए थे जो बाल बाल बच गए वही घर के अंदर साकिया पत्नी शानू को हल्की-फुल्की चोटें आई। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और घायल को नजदीकी अस्पताल लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया।

ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि गाड़ी में सुरेश कुमार पुत्र बेनी राम निवासी ग्राम ईंटगांव बीसलपुर पीलीभीत जो पुलिसकर्मी था। वह काफी नशे में था और उसकी गाड़ी से शराब की कई बोतल भी बरामद हुई हैं। गाड़ी चलाते समय शराब पी रहा था दुर्घटना के बाद ग्लास वह बोतल भी घटनास्थल पर पड़ी हुई है।

इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया गाड़ी में सवार लहरपुर में ही पीआरबी में तैनात एक पुलिसकर्मी था जिसको हल्की-फुल्की चोटें आई है। वही घटना में जिसका घर छतिग्रस्त हुआ है उस घर की एक महिला को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

रिपोर्ट- पंकज कश्यप

Related Articles

Back to top button