सीतापुर: फर्जी डॉक्टरों के द्वारा इलाज के दौरान एक महिला की मौत

सीतापुर लखीमपुर मेन रोड के मुख्य मार्ग पर और सीएमओ ऑफिस से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर दर्जनों प्राइवेट अस्पताल चल रहे है।

सीतापुर लखीमपुर मेन रोड के मुख्य मार्ग पर और सीएमओ ऑफिस से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर दर्जनों प्राइवेट अस्पताल चल रहे है। सूत्रों के अनुसार नैपालापुर में स्थित लखनऊ सिटी हॉस्पिटल मे आज सुबह एक महिला रुचि वाइफ ऑफ रोहित निवासी गठिया खुर्द ब्लाक सांडा थाना सकरन की रहने वाली महिला को किसी आशा बहू के कहने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बाद में बड़ा ऑपरेशन कर डाला जिसके पश्चात बच्चा तो स्वास्थ्य है किंतु जच्चा की हालत बिगड़ गई। बावजूद किसी अन्य डॉक्टर को बुलाना या पेशेंट को कहीं अन्य अस्पताल में रिफर करने के बजाएं लखनऊ सिटी अस्पताल के डॉक्टर स्वयं इलाज करते रहे और अंत में जब उनके बस में कुछ नहीं है रहा तो उसे अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कहने लगे तब तक काफी देर हो चुकी थी और बताते हैं की मरीज की सांसें थम चुकी थी।

मरीज के परिवारजनों का आरोप है की अस्पताल के डाक्टरों ने मरीज की बिगड़ती हुई हालत की कोई सही जानकारी नहीं दी और जब उसकी सांसे रुक गई तब कहा कि से कहीं ले जाओ। अस्पताल में कोई कुशल डॉक्टर नहीं है। सारा स्टाफ बगैर डिग्री का है । अब इसकी सच्चाई तो स्वास्थ्य विभाग ही पता लगाएगा की अस्पताल की क्या मान्यता है और मानक के अनुसार स्टाफ और डॉक्टर हैं कि नहीं मौके पर पुलिस विभाग की टीम ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट -पंकज कश्यप

Related Articles

Back to top button