हाथरस कांड में SIT ने शुरू की पूछताछ, मिले अहम सुराग
हाथरस में एसआईटी टीम (SIT) ने आज बुलखड़ी गाँव के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। एसआईटी टीम की टीम ने पूछताछ के लिए गाँव के लोगों को नोटिस देने के साथ पुलिस लाइन पहुँचने के निर्देश दिए है।
हाथरस (Hathras) में एसआईटी टीम (SIT) ने आज बुलखड़ी गाँव के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। एसआईटी टीम की टीम ने पूछताछ के लिए गाँव के लोगों को नोटिस देने के साथ पुलिस लाइन पहुँचने के निर्देश दिए है। मामले से जुड़े अधिकारियों के भी एसआईटी टीम बयान ले रही है। हाथरस पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में एसआईटी टीम बयान दर्ज कर रही है।
एसआईटी टीम ने लगभग 40 लोगों से पूछताछ होगी। एसआईटी टीम ने पीड़िता के परिवार से पूछताछ के बाद जाँच को आगे बढ़ाया। आपको बता दें कि हाथरस के पीड़ित परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। हाथरस के पीड़ित परिवार ने लोगों से मिलने जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है।
पुलिस प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार की तरफ से अर्जी दाखिल की है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने अर्जी में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है।
इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है
पीड़ित परिवार बंदिशों के चलते तमाम लोग मिलने नहीं आ पा रहे हैं। परिवार किसी से खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है।सरकारी अमले पर घर से बाहर नहीं निकलने देने का आरोप भी है। इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :