69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की हाईकोर्ट की निगरानी में हो एसआईटी जांच : सभाजीत सिंह “आप” यूपी प्रदेश अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में अनियमताओ को लेकर आप कार्यकर्ताओ ने अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सांकेतिक धरना देकर विरोध दर्ज कराया और पूरे शिक्षक भर्ती मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में SIT जांच की मांग किया।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी जिला इकाईयो के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती की जांच की मांग करते हुये आप कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया।

 

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश मे भर्ती प्रक्रिया मजाक बनकर रह गई है सरकार और भर्ती बोर्ड दोनों निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने में नाकाम है जिसके कारण 69000 शिक्षक भर्ती की रिक्तियां आने से लेकर परीक्षा का परिणाम निकलने तक यूपी के युवा का भविष्य अधर मे लटक चुका है | इस भर्ती मे नेताओ, सरकारी अफसर, बाबूओ की दलालो से मिलीभगत नजर आती है। आज इस तरह से प्रदेश के युवाओ के भविष्य को संकट मे आ चुका है.

इसलिए आम आदमी पार्टी की मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ हाइकोर्ट की निगरानी मे SIT जांच होनी चाहिए ताकि उक्त अनियमितताओ का सही से पता लगे और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो। इस एक दिवसीय विरोध को सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुऐ घर से ही किया।

Related Articles

Back to top button