बिकरू कांड: एसआईटी का बड़ा खुलासा, विकास दुबे ही नहीं पत्नी और रिश्तेदार भी…
बिकरू कांड की जांच कर रही एसआईटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि, विकास दुबे की पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने फर्जी दस्तावेज लगाकार सिम लिए थे.
बिकरू कांड की जांच कर रही एसआईटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि, विकास दुबे की पत्नी और उसके रिश्तेदारों ने फर्जी दस्तावेज लगाकार सिम लिए थे. एसआईटी की जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस को इन सभी आरोपियों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
जय वाजपेयी का पासपोर्ट फर्जी
एसआईटी जांच में पता चला है कि, जय वाजपेयी का पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनवाया गया था.विकास दुबे की पत्नी रिचा, मोनू, अरविंद त्रिवेदी, राजू वाजपेयी, विष्णु पाल, दीपक, शिव तिवारी, शांति देवी, खुशी, रेखा ने फर्जी आईडी पर सिम ले रखे थे.
पुलिस जांच में सच्चाई आई सामने
पुलिस ने जब विकास दुबे के परिवार और रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगालने में जुटी तब इन सारे राज से पर्दा उठा. जांच में पाए गए इन सभी आरोपियों के खिलाफ अपर मुख्य सचिव और एसआईटी हेड संजय भुसरेड्डी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे
बता दें कि दो जुलाई की रात को बिकरू गांव में विकास दुबे के घर दबिश देने पहुंची पुलिस की टीम पर हथियारों से लैस विकास दुबे के गुर्गों ने हमला बोल दिया. जिसमें CO देवेन्द्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. शहीद पुलिसकर्मियों के शवों को विकास दुबे ने जलाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन उसके गुर्गों को समय नहीं मिल पाया और पुलिस पहुंच गई. यूपी एसटीएफ ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विकास दूबे सहित उसके पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था.
36 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बिकरू कांड में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद माती कोर्ट में 36 आरोपियों के खिलाफ करीब 1700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं. विकास दुबे समेत छह बदमाश मारे जा चुके हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :