बड़ी खबर: बिकरू कांड की जांच रिपोर्ट में 90 पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई !
उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरू काण्ड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच करने वाली एसआईटी ने बड़ा कदम उठाया है।
उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिकरू काण्ड में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच करने वाली एसआईटी(SIT) ने बड़ा कदम उठाया है। एसआईटी ने बिकरू कांड के मास्टरमाइंड रहे विकास दुबे की 150 करोड़ रुपये की संपत्ति की जांच करने की सिफारिश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से की है। एसआईटी ने सरकार को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में नौ बिंदुओं को आधार बनाया गया है।
बिकरू कांड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में विकास दुबे की ढेर कर दिया था। इसके बाद सरकार की तरफ से तीन सदस्यीय एसआईटी(SIT) टीम का गठन किया गया था। अब एसआईटी ने इस मामले में प्रदेश सरकार से कुल 90 पुलिसकर्मियों और अन्य डिपार्टमेंट के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि इन सभी अधिकारियों ने विकास दुबे की अवैध संपत्ति बनाने में सहायता की है। एसआईटी ने सरकार को अपनी 3100 पेज की रिपोर्ट दी है जिसमें कहा है कि इन सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के तहत सजा देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताहिर नेे मंदिर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…
150 करोड़ रुपये की संपत्ति पर ईडी से कार्रवाई की मांग
एसआईटी(SIT) ने इस रिपोर्ट को अक्टूबर में ही जमा कर दिया गया था, लेकिन सरकार ने हाल ही में इसे रिसीव किया है। इसमें दावा किया गया है कि स्थानीय अधिकारियों ने विकास दुबे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि इन्होंने फर्जी सिम, हथियार, पासपोर्ट, नकली डॉक्यूमेंट तैयार करने में विकास दुबे की सहायता की। इन अधिकारियों ने ही गैंग को तैयार करने में मदद की है जिसके कारण कड़ा कार्रवाई जरूरी है। इसके साथ ही एसआईटी ने करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्ति पर ईडी से कार्रवाई की मांग की है। यूपी सरकार पहले भी एसआईटी की सिफारिश पर कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :