सिराथू : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को किस ने दी टक्कर?
वहीं बीएसपी की तरफ से मुनसब अली उस्मानी के मैदान में आने से मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो गया है। ऐसे में समझते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य को कहां और कैसे चुनौती मिल सकती है।
सिराथू : यूपी विधानसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान हो चुके हैं और पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. 12 जिलों की 61 सीटों पर 2.25 करोड़ वोटर्स 693 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 90 प्रत्याशी महिला हैं।. इसमें श्रावस्ती,बहराइच,बाराबंकी,गोंडा,अयोध्या,अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,कौशांबी, चित्रकूट,प्रयागराज जिले है। इस फेज में डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
पांचवें चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में है. एक तरफ बीजेपी इसे सेफ सीट मान रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को मैदान में उतारकर मुश्किल खड़ी कर दी है। वहीं कांग्रस की तरफ सीमा देवी और आप के तरफ से विष्णु कुमार भी मैदान मे हैं। वहीं बीएसपी की तरफ से मुनसब अली उस्मानी के मैदान में आने से मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो गया है। ऐसे में समझते हैं कि केशव प्रसाद मौर्य को कहां और कैसे चुनौती मिल सकती है।
इसे भी पढ़े-अयोध्या :पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, युवाओं-संतों में भारी उत्साह
बीएसपी देती रही है टक्कर सपा का कभी नही खुला खाता
साल 1977 से लेकर 2017 तक की अगर बात करें तो कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी कभी नहीं जीती है, लेकिन बीएसपी टक्कर देती रही है. और चार बार जीत कर सीट भी निकाली है। 1977 से लेकर अब तक की बात करें तो सिराथू विधानसभा सीट से सिर्फ 2 बार बीजेपी ने जीत हासिल की है. साल 2012 और 2017 में. 2012 में केशव प्रसाद मौर्य और 2017 में शीतला प्रसाद को जीत मिली थी । वहीं सिराथू विधानसभा सीट से बीएसपी ने चार बार जीत हासिल कर चुकी हैं।
इस बार पल्लवी पटेल दे रही हैं टक्कर
इस बार सिराथू विधानसभा सीट पर जातीय समीकरण कुछ उलझता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां समाजवादी पार्टी ने अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है।
जातीय समीकरण कैसे बिखर सकता है
कैसे बिखर सकता है,जातीय समीकरण दरअसल, सिराथू विधानसभा सीट पर कुर्मी वोटर ज्यादा हैं. लड़ाई ओबीसी चेहरों के बीच है। सिराथू विधानसभा सीट कुल 3 लाख 80 हजार वोटर हैं। जिसमे 33% दलित, 19% सामान्य, 13% मुस्लिम, 34% करीब ओबीसी वोटर हैं. सिराथू विधानसभा सीट पर कुर्मी समाज निर्णायक भूमिका में है।
मलिक इमरान……
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :