गाबा का वो हीरो जिसने नंगे पांव गेंदबाजी की, पिता को खोया लेकिन हार नहीं मानी और आज…
हैदराबाद का एक पिता अपने बेटे को इंडिया की टेस्ट टीम में खेलते हुए देखना चाहता था. लेकिन जब ये सपना साकार होने वाला था तो इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
हैदराबाद का एक पिता अपने बेटे को इंडिया की टेस्ट टीम में खेलते हुए देखना चाहता था. लेकिन जब ये सपना साकार होने वाला था तो इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हम बात कर रहे हैं मोहम्मद सिराज (Siraj) के पिता की जिन्होंने सिराज (Siraj) को देश के लिए खेलता हुआ देखना चाहते थे लेकिन पिछले साल 20 नवंबर को उनका निधन हो गया. पिता की मौत भी सिराज के हौसलों को तोड़ नहीं पाई और उनके सपने को पूरा करने के लिए सिराज स्वदेश अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं आए. उन्होंने कहा कि, मेरे पिता का सपना था कि, मैं देश के लिए खेलूं और अपने देश का नाम रोशन करूं.
सिराज (Siraj) एक गरीब परिवार से आते हैं और हैदराबाद के फर्स्ट लांसर इलाके में किराए के मकान में रहते थे. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे. लेकिन उन्होंने सिराज को कभी भी इसका एहसास नहीं होने दिया. उन्होंने सिराज की हर कमी को पूरा किया. इसके साथ ही सिराज को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए उनके कुछ दोस्तों ने भी खूब मदद की. साल 2017 में जब सिराज का चयन भारतीय टी20 टीम में हुआ तब उन्होंने अपने परिवार के लिए घर खरीदा और अपने पिता को ऑटो रिक्शा चलाने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें- ब्रिस्बेन के हीरो शार्दुल ठाकुर की कामयाबी के पीछे है इस शख्स का हाथ, अपने घर में…
गरीबी की वजह से सिराज (Siraj) ने ना ही किसी बड़े स्कूल में दाखिला लिया और ना ही कोई कोचिंग ली. वह घर के पास ईदगाह में नंगे पांव गेंदबाजी करते थे. कैनवास की गेंद से अभ्यास करते थे. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलना शुरू किया और फिर हैदराबाद लीग में हिस्सा में हिस्सा लेने का मौका मिला.
सिराज (Siraj) ने 2015-16 में रणजी सीजन में हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और बाद में विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेला. सिराज ने हैदराबाद की अंडर-23 टीम के लिए भी खेला. आईपीएल में सिराज (Siraj) ने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की टीम के लिए खेला. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद टीम में भी खेला.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :