IND Vs AUS: साल 1951 का वो रिकॉर्ड जिसे तोड़कर इंडिया रच सकती है ये इतिहास…
भारतीय टीम मैच को अपने नाम कर लेती है तो जीत के साथ ही 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं और रोहित 4 रन बना लिए हैं.
अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज (Siraj) भावुक हो गए और उनके लिए अपनी भावनाएं व्यक्त करना आसान नहीं रहा, लेकिन इस तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Siraj) ने भारतीय बल्लेबाजों को सतर्क करते हुए कहा कि, विकेट को लेकर सतर्क रहें क्योंकि हल्की दरारें पड़ चुकी हैं. सिराज (Siraj) ने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 73 रन देकर पांच विकेट झटके.
ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को पाना टीम के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि लक्ष्य के बड़ा होने के साथ ही बारिश भी अपना रंग दिखा रही है. इसी वजह से अभी मैच रुका हुआ है. अगर भारतीय टीम मैच को अपने नाम कर लेती है तो जीत के साथ ही 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं और रोहित 4 रन बना लिए हैं. गाबा के मैदान पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए 1951 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी जब उसने 236 रन बनाकर इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें- संन्यास तोड़कर फिर से क्रिकेट खेलने को तैयार हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, रखी है ये शर्त…
वॉशिंगटन सुंदर के अलावा शार्दुल ठाकुर की बहादुरी, संयम और साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है, लेकिन सुंदर के पिता को लगता है कि उनके बेटे को शतक पूरा करना चाहिए था. क्योंकि उसमें बल्लेबाजी की काबिलियत है. सुंदर के पिता एम. सुंदर ने कहा कि, वह सुंदर के अर्धशतक से खुश नहीं हैं. क्योंकि उसे बड़े शॉट्स खेलने चाहिए थे उसे पुल कर ना चाहिए था. उसके पास मौका था.
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बतौर फील्डर एक खास मुकाम हासिल किया है. रोहित ने मैच में कुल 5 कैच पकड़े. गाबा में एक टेस्ट में बतौर फील्डर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं जिन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 6 कैच पकड़े थे. ये कारनामा फ्लेमिंग ने साल 1997 में किया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :