लखनऊ: सिख समाज ने महापौर संयुक्ता भाटिया को कहा- ‘धन्यवाद’
महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा सिख समाज के लिए यहियागंज गयरुद्वारे के पास "गुरु तेग बहादुर द्वार" और आलमबाग गुरुद्वारे के पास में "साहेबजादे पार्क" बनवाने की घोषणा पर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा सिख समाज के लिए यहियागंज गयरुद्वारे के पास “गुरु तेग बहादुर द्वार” और आलमबाग गुरुद्वारे के पास में “साहेबजादे पार्क” बनवाने की घोषणा पर सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने महापौर से भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर निगम कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया
गौरतलब है कि महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने सम्पन्न हुई कार्यकारिणी में निम्नलिखित निर्णय लिए गए थे।महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा यहियागंज में यहियागंज गुरुद्वारे के पास गुरु तेग बहादुर स्मृति द्वार महापौर निधि से बनवाने प्रस्ताव महापौर संयुक्ता भाटिया के निर्देश पर लाया गया था, जिसको नगर निगम कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
साहेबजादे पार्क के लिए भी महापौर ने दूर कराई थी सारी बाधाऐं
सिख समाज के दशम गुरु गुरुगोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की महान शहादत को समर्पित करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया की ओर से आलमबाग गुरुद्वारे के पास साहेबजादे पार्क बनवाने हेतु प्रस्ताव पास किया गया, इस हेतु समस्त बाधाओ को दूर करने के लिए भी महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’
महापौर ने कहा कि आज के युवाओं को प्रेरणा देने के लिए अपनी संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए साहबजादों ने जो अपना बलिदान दिया है उसको नई पीढ़ी तक पहुचाने के लिए पार्क बनवाया जाएगा।
शहीदी सप्ताह के रूप में मनाने की भी इच्छा जाहिर की थी
27 दिसंबर को साहिबजादा दिवस मनाने के लिए शाशन को पत्र भी लिखा है।इस पहले एक कार्यक्रम में संबोधन देते हुए महापौर ने 23-27 दिसंबर को शहीदी सप्ताह के रूप में मनाने की भी इच्छा जाहिर की थी।जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी की हमारे बलिदानियों एवं वीर सपूतों के बारे पता चल सके। इस दौरान पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह के साथ विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :