सिद्धार्थनगर: खून की कमी से होने वाली मौतों को रोकने के लिए चलाया गया रक्दान शिविर
सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान राजनीतिक भावनाओं से हटकर जनपद में हो रही खून की कमी से मौत को रोकने के लिए बाँसी तहसील परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने कर रक्तदान भी किया।
सिद्धार्थनगर जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान राजनीतिक भावनाओं से हटकर जनपद में हो रही खून की कमी से मौत को रोकने के लिए बाँसी तहसील परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने कर रक्तदान भी किया। वही बाँसी तहसील परिसर में रक्त दाताओं की कतार देखने को मिली जिसमें 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया वही संस्कार मित्र मंडली के हरिशंकर चौरसिया के साथ सदस्यों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया तो दूसरी तरफ ब्राह्मण छात्र सभा धर्मबीर पाठक के नेतृत्व में युवाओं ने रक्तदान किया बांसी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक शशांक सिंह के साथ पुलिस के जवानों ने भी रक्तदान किया।
यह भी पढ़े: द यूपी खबर की खबर हुआ असर : यूपीएसटीएफ ने सरगना समेत दो जालसाजों को धर दबोचा…
दूसरी तरफ आजाद वाहिनी स्वाभिमान ट्रस्ट के ईश्वर चन्द दुबे के साथ सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़कर युवाओ ने हिस्सा लिया तो दूसरी तरफ मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी अंजू सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जो भी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहता है वह आकर रक्तदान कर सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :