सिद्धार्थनगर-कम्बाइन मशीन संचालको ने दिया ज्ञापन, इन चीज़ों की रखी मांग

सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी तहसील क्षेत्र के कम्बाइन मशीन संचालको व किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम से छूट देने की मांग की।कम्बाइन मशीन संचालको ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की।

सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी तहसील क्षेत्र के कम्बाइन मशीन संचालको व किसानों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम से छूट देने की मांग की।कम्बाइन मशीन संचालको ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की।फसल कटने के बाद खेतो में पराली न जलाई जाये इसके लिए इस बार कम्बाइन मशीनों में रीपर लगाकर ही कटाई का आदेश जारी किया गया है बिना रीपर के कम्बाइन चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है।इस बार कोविड19 का हवाला देकर कम्बाइन सांचलक इससे छूट चाहते है।कम्बाइन संचालको का कहना है कि उन लोगो के पास सीमित संसाधन है और गरीब वो लोग गरीब है।कम्बाइन मशीनों को बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के चलाने की छूट देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button