सिद्धार्थनगर: खड़ी ट्रेलर से टकराई बरातियों से भरी बोलेरो 8 लोगों की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया शोक
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतकों के घर में चीख पुकापर मचा हुआ है।
सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर के जोगिया थाना क्षेत्र के कटया गांव के पास शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में बारातियों से भरी बोलेरो पीछे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए जिससे 8 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास रात 2 बजे के आस-पास हुई। मृतकों में से 7 शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के व 1 चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव का था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतकों के घर में चीख पुकापर मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी. बराती बरात कर के घर लौट रहे थे. बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे. मामला सामने आने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुए 8 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मृतकों और घायलों की हुई पहचान
महला गांव निवासी सचिन पाल (10) पुत्र कृपानाथ पाल, मुकेश पाल (35) पुत्र विभूति पाल, लाला पासवान (26), शिवसागर यादव (18) पुत्र प्रभु यादव, रवि पासवान (19) पुत्र राजाराम, पिंटू गुप्ता (25) पुत्र शिव पूजन गुप्ता व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत हो गई. जबकि महला गांव निवासी राम भारत पासवान उर्फ शिव (48), सुरेश उर्फ चिनक (40), विक्की पासवान (18), शुभम (20) घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने राम भरत और सुरेश उर्फ चिनक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां राम भरत की मौत हो गई. जबकि विक्की और शुभम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मलिक इमरान अहमद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :