सिद्धार्थनगर- आरबीआई की गाइडलाइन को नहीं मान रहे यह बैंक, जानिये क्या है वजह

सिद्धार्थनगर जिले में आर बी आई की गाइड लाइन को नही मानते है बैक।जिले के बैंकों में इन दिनों सिक्के नही लिए जा रहे है।ताजा मामला जिले के जिला मुख्यालय का है यहाँ का एक व्यवसायी जो छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है।

सिद्धार्थनगर जिले में आर बी आई की गाइड लाइन को नही मानते है बैक।जिले के बैंकों में इन दिनों सिक्के नही लिए जा रहे है।ताजा मामला जिले के जिला मुख्यालय का है यहाँ का एक व्यवसायी जो छोटी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है।

आज बड़ी समस्या से जूझ रहा है।इस व्यवसायी का दर्द है कि इसके पास इसकी जो भी पूंजी गई वो सिक्को में है।अब ये सिक्के न तो बैंक ले रहा है और न ही कोई और ऐसे ये मजबूर व्यवसायी कैमरे पर भी फफक फफक कर रो रहा है और अपनी परेशानी बया कर रहा है।ऐसे में आखिर बैंक किसके आदेश से सिक्के लेने से मना कर रहा है कोई भी बैंक का जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

वही इस मामले में जिले के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि ऐसा मामला पहले भी आया था कुछ दिनों पहले उस समय मैन उधोग बंधुओं की मीटिंग के बाद आदेश दिया था कि कही भी कोई सिक्का लेने से मना नही करेगा।अब आज फिर ऐसा मामला संज्ञान में आया है तो आज ही आदेश जारी करूंगा कि ऐसा काम कोई भी न करे।ये तो बैंक की मनमानी की श्रेणी में आता है कि पैसा गिनना न पड़े सिक्के गिनने में समय लगता है यही वजह है कि मना करते है लोग लेकिन सिक्का न लेना गलत है और मैं अपील भी करता हूं कि अगर कोई सिक्का नही लेता है तो इसकी जानकारी मुझे भी लोग दे सकते है।

रिपोर्ट-  अंकित कुमार

Related Articles

Back to top button