मथुरा : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो जारी कर जनता से की ये अपील, आप भी जरूर सुने

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो जारी कर अनलॉक में कोरोना गाइडलाइनों का पालन करने की जनता से अपील की है।

श्रीकांत शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अब और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, बाजार मंदिर खुल रहे हैं, हमें अपने कामों पर भी जाना है। हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, अनलॉक प्रोटोकॉल का भी खास ध्यान रखना है, हम अपने प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करते हैं, कि अब उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगे हर गरीब के घर में राशन पहुंचे इसकी चिंता भी प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं.

अब हमें चिंता करनी है कि कोरोना हमारे घर तक ना पहुंचे, कोरोना की पहली लहर में हम लोग बहुत हद तक बचे रहे, परंतु दूसरी लहर में काफी दिक्कतें आई, हमने बहुत अपने लोगों को खोया है, परंतु अब खोना नहीं चाहते है,जो लोग आज हमारे बीच में नहीं है ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दे और जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, भगवान बांके बिहारी उन्हें उस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, लोग बताते हैं कि 100 साल में भी उन्होंने इस तरह की त्राहि नहीं देखी,

हमारी जिम्मेदारी है कि कोरोना घर तक ना आए घर से निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर निकले, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, इस बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, वह लोग 99% इस कोरोना की लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं और जिन लोगों ने अभी तक वैक्सिंग नहीं लगवाई है उन से मैं अपील करता हूं कि वह वैक्सीन लगवा ले।

वैक्सीन लगने के बाद जो लोग संक्रमित हुए उन्हें कोई ज्यादा खतरा नहीं हुआ, जितनी बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई उतनी ही संख्या में लोग वैक्सिंग लगवाने से कतरा रहे हैं,

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विपक्ष ने भ्रम फैला दिया था, अगर विपक्षी वैज्ञानिकों के ऊपर सवाल खड़े नहीं करता तो आज वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका होता, आज विपक्ष भी महसूस कर रहा है कि अगर कोरोना से बचाव है तो सिर्फ वैक्सीन है एक बड़ा हथियार है,

हम सब मिलकर लोगों को जागरूक करें, जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाएं, मैं फिर अपील करता हूं कि लोग बिना किसी काम के अपने घर से ना निकले और कोरोना गाइडलाइनों का पालन करें,

Related Articles

Back to top button