जाने अयोध्या में कब तक बन जाएगा श्री राम मंदिर? वास्तुकार ने दिया ये जवाब
Shri Ram temple यूपी : अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. इसके साथ ही देश ही नहीं आपूर्ति विदेश से भी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ के लिए गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के साथ-साथ मेवाड़ की मिट्टी और पानी भी अयोध्या लाई जाएगी.
- तो दूसरी तरफ अयोध्या में 5 अगस्त के बाद से राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के काम को पूरा करने के लिए साढ़े 3 साल का समय दिया है।
मंदिर के वास्तुकार ने मंदिर निर्माण को लेकर बताया कि :-
- अयोध्या में भूमि पूजन के बाद भव्य राम मंदिर की तैयारी है.
- लेकिन बड़ा सवाल यह कि यह कितने दिनों में बन जाएगा?
- राम मंदिर को और भव्य बनाने की मांग पर ट्रस्ट ने इसके डिजाइन को बड़ा करके और भव्य बनाने का निर्णय लिया
मंदिर को भव्यता देने के लिए इसमें क्या परिवर्तन किए गए हैं?
- पहले मॉडल में दो गुंबद और शिखर बने थे।
- अब इसमें गुंबदों की संख्या पांच कर दी गई है।
- शिखर की ऊंचाई 161 फीट की गई है।
- मंदिर के आधार को भी बढ़ा दिया गया है।
- इसमें हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को बैठने की जगह मिलेगी।
कहां बनेंगे पांचों गुंबद?
- जहां श्रद्धालुओं के बैठने की जगह है, उसके उपर बनेंगे ये पांचों गुम्बद।
- सिंहद्वार, रंग मंडप और नृत्य मंडप के ऊपर पांचों गुंबद बनेगें।
पीएम मोदी 5 अगस्त को मंदिर का भूमि पूजन करके इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे।
- भूमि पूजन और मंदिर निर्माण के शुभारंभ के बाद उसी दिन या टेंट हटाकर अगले दिन शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य।
- मशीनें मंदिर की नींव की खुदाई शुरू कर देंगी।
कितनी गहराई तक नींव की खुदाई होगी और कितना ऊंचा होगा नींव का प्लैटफॉर्म :-
- मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर नींव की खुदाई होगी।
- यह 20 से 25 फीट गहरी हो सकती है।
- प्लैटफॉर्म कितना ऊंचा होगा इस पर निर्णय राम मंदिर ट्रस्ट करेगा।
- अभी 12 फीट से 14 फीट तक की ऊंचाई की बात चल रही है।
कब तक नींव का प्लैटफॉर्म तैयार हो जाएगा?
- इस काम को एल ऐंड टी कंपनी को करना हैं।
- इसलिए सारा फोकस मंदिर पर है.
- लेकिन मंदिर के नींव के प्लैटफॉर्म को तैयार करने में तीन-चार महीने लग सकतें है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :