श्रावस्ती: यूक्रेन में फंसे श्रावस्ती के छात्र परिजन परेशान
उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना और गिलौला इलाके का है जँहा के रहने वाले चार मेडिकल के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
मामला उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना और गिलौला इलाके का है जँहा के रहने वाले चार मेडिकल के छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यूक्रेन में हालात धीरे धीरे बत्तर होती जा रहे हैं कुछ छात्र तो बंकरों में भी रहने को मजबूर है। रूस लगातार यूक्रेन में बमबारी कर रहा है जिस से छात्र बेहद ही डरे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि अगर जल्द ही उनको अपने देश नही भेजा गया तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है।
श्रावस्ती में इकौना इलाके के शास्त्री नगर निवासी इसरार उर्फ बब्बू नईमी, चैनपुर भटपुरवा के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र राक्षराम यूक्रेन के सुमी शहर के मेडिकल छात्रावास में फंसे हुए हैं। जब से परमाणु छोड़े जाने की खबर मिली है तब से इकौना में उनके माता पिता किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बेहद परेशान है।
दिनेश कुमार लगातार अपने परिजनों से इंटरनेट के माध्यम से बात चीत कर वहां के हालात के बारे में बताते हैं तो माता पिता का कलेजा दहल उठता है। दिनेश करीब 6 साल पहले यूक्रेन गये है। वहीं इकौना कस्बे के सद्दाम राईनी पुत्र इसरार भी यूक्रेन में मेडिकल की फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे जब से इनके पिता को जंग के बारे में जानकारी हुई है तब से उनका रो रो कर बुरा हाल हैं।
हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री से अपने बेटे को वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं।वंही गिलौला इलाके के परेवपुर व मनकापुर खुर्द के भी दो छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।सभी परिवार के लोग दिन रात टीवी और मोबाइल पर बस यूक्रेन में हो रही गतिविधियों पर नजर रखते हैं, और सबका हाल बुरा है।
बाइट:-परिजन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :