श्रावस्ती: किसान यात्रा निकालने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में सपा के कार्यकर्ता(SP workers) किसान यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं किसान यात्रा को रोकने के लिए पुलिस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है या फिर उनके इस कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रही है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में सपा के कार्यकर्ता(SP workers) किसान यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं किसान यात्रा को रोकने के लिए पुलिस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है या फिर उनके इस कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रही है. श्रावस्ती में किसान यात्रा निकालने को लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं(SP workers) के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं(SP workers) ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिले में ‘किसान-यात्रा’ का आयोजन किया गया जिसमें कई जगह पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई और प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका गया. जिसके बाद इकौना तहसील से बाईपास गिलौला बाजार लंगडी मोड़ होते हुए नासिर गंज, बदला चौराहा तक किसानों की आय में वृद्धि की माँग के लिए, भाजपा सरकार की शोषणकारी नीतियों के ख़िलाफ़,किसान-बंधुओं के समर्थन मे एकजुट होकर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं(SP workers) ने रोड पर उतर कर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें – सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुंकार से डरी योगी सरकार, चप्पे चप्पे को किया सील
वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ही लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यालय और आवास के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दिया और नाकाबंदी कर दी. जब अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) आवास से कन्नौज जाने के लिए निकले तो उन्हें रोक दिया गया और उनकी गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद अखिलेश यादव सड़क पर वहीं धरने पर बैठ गए. पुलिस ने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया और ईको गार्डेन लेकर चली गई.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :