श्रावस्ती : पुलिस ने मुंशी की बचाई जान, 30 लाख मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
श्रावस्ती में 3 नवम्बर को कचेहरी गये गया एक मुंशी जब शाम को अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन तलाश करके जब परिजन हार गये ,तो वापस घर लौटे और पुलिस को सूचित किया।
श्रावस्ती में 3 नवम्बर को कचेहरी गये गया एक मुंशी जब शाम को अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन तलाश करके जब परिजन हार गये ,तो वापस घर लौटे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस को तहरीर मिलते ही पुलिस ने 24 घण्टे में युवक को बरामद कर उसकी जान बचाई।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल
घटना श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली के रमनगरा के पटना खरगौरा की है। जहां 3 नवम्बर को कचेहरी से वापस आ रहे नरेन्द्र कुमार को 3 लोगों ने अपहरण कर लिया। नरेन्द्र कचेहरी में मुंशी का काम करता है। शाम को 6 बजे 3 लोगों ने रास्ता रोक कर उसको बंधक बनाकर एक अंजान जगह ले गये। जहां पर नरेन्द्र को काफी मारा पीटा भी। जब काफी देर हो गई और नरेन्द्र अपने घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की। जब उसका कहीं पता नही चला तो परिजन घर लौटे तभी नरेन्द्र की लड़की के फोन पर उसके पिता का फोन आया। नरेन्द्र ने घर वालों को बताया कि कुछ लोगो ने उसका अपहरण कर लिया है। किडनैपर ने 30 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। नरेंद्र के परिजनों ने इसकी सूचना भिनगा कोतवाली में दी। पुलिस ने फौरन एक्शन में आते हुए युवक की तलाश शुरू की। जिसमे 24 घण्टे में ही नरेन्द्र को सही सलामत पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं 3 शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया।इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक वीसी दुबे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :