सिपाही समेत प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, ऑनर किलिंग के मामले की आशंका

कल संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से खून से लतफत खेत में अचेत पड़ा मिला था सिपाही

गाजीपुर के खानपुर थाना इलाके में आनार किलिंग के मामले की आशंका जताई जा रही है। सिपाही समेत उसकी प्रेमिका (girlfriend) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

मामले में एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि अमेठी जिले के गौरीगंज थाने में तैनात सिपाही अजय यादव अपने घर छुट्टी आया था। कल सुबह रामपुर गांव के पास सिर में गोली के स्पॉट मिले थे और खून से लतपत था।

युवती के लाश के पास सिपाही अजय यादव का चप्पल भी मिली

जिसका इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। आज एक युवती की लाश उसके ही घर के बाड़े में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। युवती के लाश के पास सिपाही अजय यादव का चप्पल भी मिला है।

दोनों खानपुर थाना इलाके के बभनौली गांव के ही रहने वाले है। दोनों 2018 में कोर्ट मैरिज भी किये थे। सिपाही की हत्या के दिन ही युवती के पिता ने अपनी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट ऑनलाइन किया हुआ था। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: बेड पर खेलते-खेलते पिता की आंखों के सामने अचानक कहां गायब हो गई बच्ची

बता दें कि गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पानी टंकी के पास सिवान में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से घायल पुलिस कर्मी अजय यादव अचेत अवस्था में मिला।

डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया

खून से लतपत सिपाही अजय यादव की गम्भीर हालात को देखते हुए पुलिस ने नजदीकी अस्पताल भेज दिया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ उसकी मौत हो गई थी।

परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी कि आज बभनौली गांव में ही एक युवती की उसके ही बाड़े में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान युवती की लाश के पास मृतक सिपाही अजय यादव का चप्पल भी बरामद किया गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने बताया कि 2018 में दोनों कोर्ट मैरिज किये थे।

बता दें कि रविवार की रात घर के बरामदे में अजय सोया हुआ था। सुबह करीब साढ़े 4 बजे किसी का फोन आया और वह उठकर चल दिया। इधर जब सुबह छह बजे ग्रामीण सिवान की तरफ गए तो अजय यादव लहूलुहान खेत में पड़ा हुआ मिला।

उसके पास मोबाइल एवं पिस्टल भी रखी हुई मिली थी। उस वक्त पुलिस घटना स्थल को देखने के बाद प्रथम दृष्‍टया आत्महत्‍या के मामला की बात कर रही थी। लेकिन युवती की लाश मिलने से और सिपाही के मोबाइल में आये मैसेज को देख कर पुलिस दोनों ला तार जोड़ कर देख रही है। फिलहाल मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।

 

Related Articles

Back to top button