शूटिंग विश्व कप में जारी हैं कोरोना वायरस का प्रकोप, तीन और निशानेबाज निकले पॉजिटिव

दो भारतीय निशानेबाज और एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कोरोना की चपेट में आए हैं। नई दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह रेंज में खेले जा रहे विश्व कप राइफल में कोरोना दस्तक दे चुका है। कोविड पॉजिटिव एथलीटों को कमरे से अलग कर दिया गया है।

उनके साथियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी से हैं। सूत्रों की माने तो तीन में से एक विदेशी महिला एथलीट हैं तो पिस्टल टीम के दो भारतीय खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी निशानेबाजी विश्व कप के एक अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए निशानेबाजों के रूममेट्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 29 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल का फाइनल आज होना था, लेकिन अब कोरोना संक्रमित पाए गए निशानेबाज शिरकत नहीं कर पाएंगे।

एक सूत्र ने कहा कि इन तीन निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं। टूर्नामेंट के लिये टीमों के आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाये गए हैं। इससे पहले गुरूवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button