भीख मांग कर गुजारा करने वाली इस महिला ने जो किया आपको कुछ सोचने पर कर देगा मजबूर

भीख मांगने वाली एक 80 वर्षीय महिला अश्वतम्मा ने कनार्टक के शालीग्राम स्थित भगवान गुरुनरसिम्हा मंदिर को एक लाख रुपये की रूपये का दान दिया है। इतना ही नहीं भीख मांगने वाली उस महिला ने मंदिर के पुजारियों से जो कहा उसे सुन कर वो लोग हैरत में डाल दिया है।

ईश्वर में तो सभी को आस्था होती है चाहे वो अमीर हो या गरीब। दोनों ही अपनी तथा के अनुसार ईश्वर को भेंट स्वरुप दान करते है। कनार्टक में भीख मांगने वाली इस महिला ने जो किया है उसने लोगों को हैरत में डाल दिया है।  यहाँ एक भीख मांगने वाली महिला ने मंदिर जो दान किया इससे लोग हैरान हैं। 

भीख मांगने वाली इस महिला ने मंदिर में जो दान दिया…

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 80 साल की बुजुर्ग महिला की जो शालीग्राम स्थित भगवान गुरुनरसिम्हा मंदिर में भीख मांग कर पाना गुजर बसर कर रही थी। भीख मांगने वाली इस महिला ने मंदिर में जो दान दिया इससे वो लोगों में खूब सुर्खियां बटोर रही है।

भीख मांगने वाली महिला ने पुजारियों से जो कहा….

भीख मांगने वाली एक 80 वर्षीय महिला अश्वतम्मा ने कनार्टक के शालीग्राम स्थित भगवान गुरुनरसिम्हा मंदिर को एक लाख रुपये की रूपये का दान दिया है। इतना ही नहीं भीख मांगने वाली उस महिला ने मंदिर के पुजारियों से जो कहा उसे सुन कर वो लोग हैरत में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें – हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर लगाए ये गंभीर आरोप, सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

दान में दिये गये उसके पैसे से लोगों को भोजन खिलाएं

भीख मांगने वाली उस महिला ने मंदिर के पुजारियों से कहा कि मंदिर में दर्शन को आने  वाले लोगों को दान में दिये गये उसके पैसे से लोगों को भोजन खिलाएं। उन्होंने महामारी कोरोना वायरस को समाप्त करने की भगवान से प्रार्थना करते हुए अपने पास एकत्र पैसों का दान किया है।

बड़ी बात तो ये है कि भीख मांगने ये महिला जितना भी रुपया भीख मांग कर इकट्ठा कटी है उसे वह नेक कामों में खर्च कर देती हैं। इससे पहले उसने पोलाली राजराजेश्वरी मंदिर और कांचागुडा मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में भी अपने पैसे दान किये हैं। वह हर साल बहुचर्चित सबरीमला मंदिर तीथार्टन करने जाती है।

Related Articles

Back to top button