Shocking news: पाकिस्तान की यह महिला हर शुक्रवार बनती है ‘दुल्हन’

पाकिस्तान की एक महिला को बहुत ही अजीबों गरीब शौक है। पाकिस्तानी महिला हर शुक्रवार को दुल्हन की तरह सजती और तैयार होती है। अरे चौकिये नहीं ये बिलकुल सच है।

पाकिस्तान (Pakistan) की एक महिला को बहुत ही अजीबों गरीब शौक है। पाकिस्तानी महिला हर शुक्रवार को दुल्हन की तरह सजती और तैयार होती है। अरे चौकिये नहीं ये बिलकुल सच है। दरअसल, इस महिला का नाम हीरा जीशान है।

हीरा पाकिस्तान (Pakistan)  के लाहौर के पंजाब प्रांत की रहने वाली है। हीरा ये अजीब शौक की वजह से इस दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हीरा पिछले सोलह साल से हर शुक्रवार को दुल्हन की तरह तैयार होती है और खूब सजती सवारती है। उनके इस शौक से सभी को हैरानी होती है।

उनके इस अजोबो गरीब शौक के पीछे एक भावक कर देने वाली घटना छिपी है। दरअसल हीरा की माँ की तबियत बहुत ही नाजुक थी। इस दौरान उन्होंने हीरा से इच्छा जताई थी की हीरा की माँ की इच्छा थी कि वाह दुल्हन बन सामने आए।

ये भी पढ़ें – PM मोदी के स्वच्छता अभियान में पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने मिलाया कदम से कदम, मातहतों के साथ जमकर की सफाई

इस बारे में हीरा ने था कि हीरा ने बताया कि 16 साल पहले उनकी मां की हालत बहुत गंभीर थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी मां की इच्छा थी कि मरने से पहले वह अपनी बेटी के हाथ पीले करना चाहती थी।

हॉस्पिटल में जिस व्यक्ति ने हीरा की मां को ब्लड डोनेट किया था उसी से उनकी शादी तय हो गई। अपनी मां की खुशी के लिए हीरा ने शादी के लिए हाँ कर दिया था। इतना ही नहीं हीरा ने अस्पताल में ही शादी कर ली थी। उनकी शादी बेहद बहुत ही साधारण तरीके से हुई थी। हीरा की विदाई भी रिक्शे में हुई थी। उनकी शादी बेहद साधरण और सादगी से हुई थी।

ये भी पढ़ें – जानें, इतिहास के पन्नों में दर्ज आज की घटनाएं

कुछ दिन बाद हीरा की माँ की मौत हो गयी थी। अपनी माँ की मौत का सदमा वह बिलकुल बर्दस्त नहीं कर सकी थी। वही दूसरी तरफ वहीं, शादी के बार हीरा के छह बच्चे हुए लेकिन दो बच्चों की मौत पैदा होते ही हो गई।

उनके पति लंदन में रहते हैं और….

जिसके कारण हीरा अवसाद में चली गई और उस अवसाद से बाहर आने के लिए उन्होंने हर शुक्रवार को दुल्हन की तरह सजना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पति लंदन में रहते हैं और वह अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान (Pakistan) में रहती हैं।

हीरा का कहना है कि दुल्हन बनने से उन्हें काफी खुशी मिलती है और अकेलापन भी कटता है। लिहाजा, वह पिछले 16 सालों से हर शुक्रवार को दुल्हन की तरह तैयार होती है। हीरा की कहानी इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में सुर्खियों में है।

Related Articles

Back to top button