हाथरस कांड : सीबीआई टीम को मिला दुष्कर्म आरोपी के घर से अहम सुराग
हाथरस कांड मामलें में सीबीआई की टीम आरोपी लवकुश के घर से पहुँची। सीबीआई की टीम ने आरोपी लवकुश के घर पर छानबीन में जुट गयी है और आरोपी के घर को पूरी तरह से खंगाला है।
हाथरस कांड मामलें में सीबीआई की टीम आरोपी लवकुश के घर से पहुँची। सीबीआई की टीम ने आरोपी लवकुश के घर पर छानबीन में जुट गयी है और आरोपी के घर को पूरी तरह से खंगाला है।
सीबीआई टीम ने अपनी रफ़्तार तेज कर दी है
इस दौरान सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से मिले खून से सने कपड़े मिले है। साथ ही लवकुश के भाई ने बताया जो कपड़े सीबीआई की टीम लेकर गई वो लवकुश के बड़े भाई रवि के है। आरोपी लवकुश का भाई पेंटिंग का काम करता है। कपड़ो पर लाल रंग लगा हुआ था। सीबीआई टीम ने अपनी रफ़्तार तेज कर दी है।
आपको बता दें किहाथरस मामले में पीड़िता की बॉडी का अन्तिम संस्कार रात में ही करने जैसी घटना दोबारा न हो इलसिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक आदेश जारी किया था ।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने हाथरस कथित गैंगरेप मामले में जान गंवाने वाली लड़की के शव को प्रशासन की ओर से देर रात जलाए जाने की घटना को मृतका और उसके परिवार के लोगों के मानवाधिकार का उल्लंघन करार देते हुए जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पीठ ने मंगलवार को सुनाए गए आदेश में सरकार को हाथरस जैसे मामलों में शवों के अंतिम संस्कार के सिलसिले में नियम तय करने के निर्देश भी दिए हैं। पीड़ित परिवार ने सोमवार को पीठ के समक्ष हाजिर होकर आरोप लगाया था कि प्रशासन ने उनकी बेटी के शव का अंतिम संस्कार उनकी मर्जी के बगैर आधी रात के बाद करवा दिया। इससे पहले उन्हें अपनी बेटी के शव को अंतिम दर्शन के लिए घर तक नहीं लाने दिया गया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :