पीएम मोदी से आज मिलेंगे शिवराज, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में हैं। वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में हैं। वो आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात में राज्य में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बाज़ार में मांग बढ़ाने पर चर्चा होगी।आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के ड्राफ्ट को भी पीएम के सामने रखेगें।शिवराज का इस दौरे में और भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

बता दें कि हाल ही में मप्र में हुए उपचुनाव के बाद शिवराज नीत भाजपा सरकार मजबूत बनकर उभरी है। अब शिवराज को उन मंत्रियों को पुन: सरकार में शामिल करना है, जिन्हें छह माह से ज्यादा वक्त तक विधायक नहीं बन पाने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था। इसलिए वह पुनर्गठन को लेकर भी पीएम व भाजपा के शीर्ष नेताओं से मशवरा कर सकते हैं। कुछ मंत्री उपचुनाव हार गए हैं, उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकता है और पराजित नेताओं को निगम व मंडलों में नियुक्ति देकर मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है।

कोरोना की स्थिति पर भी होगी चर्चा
वहीं, मध्य प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज संक्रमण को काबू में करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दे सकते हैं। इसके अलावा केंद्र से मिलने वाली लंबित राशि को राज्य को प्रदान करने के लिए अनुरोध भी किया जा सकता है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button