शिवपाल पहुंचे दिल्ली मुलायम से मिलकर बताएंगे अपना ‘दर्द’

अखिलेश यादव ने आज लखनऊ पार्टी मुख्‍यालय पर सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे उम्मीद के अनुसार न आने पर मंथन होगा।

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से खफा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव सोमवार यानि आज होने वाली सपा – गठबंधन की बैठक में शामिल होने की जगह वो दिल्ली पहुंच गए हैं। वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करेंगे और अपनी दर्द के बारे में जानकारी देंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज लखनऊ पार्टी मुख्‍यालय पर सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे उम्मीद के अनुसार न आने पर मंथन होगा। पर इस बैठक का सबसे अहम आकर्षण का केंद्र होगा नाराज चाचा शिवपाल सिंह यादव का बैठक में शामिल होना। पर नई सूचना के आधार पता चला की सोमवार को सपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली सहयोगी दलों की बैठक में स्थगित कर दी गई है।

इसे भी पढ़े-सुल्तानपुर : फर्नीचर व गोदाम में लगी भीषण आग

समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में 26 मार्च को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया। जबकि वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बने हैं। बैठक में नहीं बुलाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने नाराजगी जताई और वह लखनऊ से इटावा चले गए। इस बीच सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि 28 मार्च को सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई थी। उसमें शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया भी किया गया ।

Related Articles

Back to top button