झांसी के गरौठा में बड़ी धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, जगह-जगह किया गया स्वागत

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गरौठा में श्रद्धालुओं ने प्रातः नदी पार स्थित सैकड़ों वर्ष प्राचीन शिव मंदिर पर जाकर जल चढ़ाया एवं पूजा अर्चना की तत्पश्चात विगत कई वर्षों से निकलने वाली भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गरौठा में श्रद्धालुओं ने प्रातः नदी पार स्थित सैकड़ों वर्ष प्राचीन शिव मंदिर पर जाकर जल चढ़ाया एवं पूजा अर्चना की तत्पश्चात विगत कई वर्षों से निकलने वाली भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कुँवर प्रतिपाल सिंह रामजी परिहार ने आरती ,पूजा कर प्रारंभ किया।

ये भी पढ़ें- UP Panchayat Election 2021: आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक- संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश…

शिव बारात बालाजी मंदिर गरौठा से प्रारंभ होकर संपूर्ण बाजार एवं नगर में भ्रमण करते हुए नदी पार प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंची। नगर के सभी लोग बड़े ही उत्साह पूर्वक नाचते गाते नजर आए जगह-जगह बारातियों का फलों, मिठाइयों एवं कोल्ड्रिंक से स्वागत किया गया। नगर में भ्रमण के दौरान प्रत्येक चौराहों पर आतिशबाजी भी की गई कानपुर से आए विशिष्ट कलाकारो द्वारा शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर जगह-जगह चौराहा चौराहा पर नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया।

दरवाजे दरवाजे पर शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण स्वरूप झांकी का तिलक ,माल्यार्पण एवं आरती कर स्वागत किया गया! संपूर्ण कार्यक्रम में पुलिस की भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रही बारात में सभाजीत मिश्रा (कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गरौठा), राजेश सिंह ,सत्यदेव सिंह ,आशुतोष पटेल, रामेंद्र सिंह ,सोनपाल सिंह,सूर्यकान्त त्रिपाठी (सब इंस्पेक्टर),राजीव फौजी सहित महिला कांस्टेबल एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा कानून व्यवस्था की बीच-बीच में देखरेख अभिषेक कुमार राहुल (पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा )भी करते रहे।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित

Related Articles

Back to top button