मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को AIIMS Delhi में किया गया शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव हैं

उत्तराखंड में कोरोना वायरस अपना खूब कहर बरपा पा रहा है। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस अपना खूब कहर बरपा पा रहा है। रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीँ इस समय राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो रखे हैं और उनका इलाज चल रहा है।जहां अबतक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का देहरादून के दून अस्पताल में इलाज चल रहा था वहीँ अब उन्हें देश की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के लिए शिफ्ट किया है।

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’

मुख्यमंत्री रावत को अचानक से AIIMS Delhi में शिफ्ट करने की वजह उनके चेस्ट में इन्फेक्शन का होना बताया जा रहा है। वहीँ, मुख्यमंत्री की तबियत हाल-फिलहाल कैसी है इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर को COVID-19 पॉजिटिव पाए गए।थे।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के जहां नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। वहीँ ठीक होने वालों की संख्या भी ठीकठाक है|राज्य में अबतक कोरोना के 89,645 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इनमें से 82,537 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और बाकि के बचे मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि बुरी खबर यह है कि 1,483 लोगों की जान इस कोरोना वायरस ने ले ली है।

Related Articles

Back to top button