IND Vs AUS: शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने रचा इतिहास, बनाया ये शानदार रिकॉर्ड…
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने भारत को मुश्किल हालातों से निकालते हुए शतकीय साझेंदारी निभाई और सातवें विकेट के लिए की गई इस साझेदारी के बाद वह चौथे भारतीय बन गए हैं.
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (shardul) और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. शार्दुल ठाकुर (shardul) और सुंदर ने भारत को मुश्किल हालातों से निकालते हुए शतकीय साझेंदारी निभाई और सातवें विकेट के लिए की गई इस साझेदारी के बाद वह चौथे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही शार्दुल (shardul) ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया है. तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने महज 186 रनों पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद स्थिति बेहद खराब हो गई थी. लेकिन शार्दुल (shardul) और सुंदर की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किलों के दौर से निकाला और इतिहास रच दिया.
वहीं 26 साल के दाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज सिराज की सचिन तेंदुलकर ने जमकर तारीफ की. सचिन ने कहा, “जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे तब मैंने कुछ लोगों को कहते सुना कि वह दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं. लेकिन मैंने जो देखा वह बिल्कुल अलग है. वह आउट स्विंगर फेंक रहे थे. सीम पहले स्लिप की ओर होती थी और कभी-कभी दूसरे स्लिप की ओर होती है. मैंने देखा कि वह जब इन-कटर्स डाल रहे होते हैं तो उनकी उंगली का मूवमेंट बदल जाता है. वह क्रास सीम हो जाते हैं.
यह भी पढ़ेें- सचिन तेंदुलकर ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बोले- ये काबिलियत…
ऐसे में मैं नहीं मानता कि उनके इन-कटर्स पिच में दरार का नतीजा हैं. उनके अंदर इन-कटर्स डालने की नेचुरल काबिलियत है.”
मोहम्मद सिराज ने ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन कई शानदार इन-कटर गेंदें फेंकी. कहा जा रहा है कि वह गाबा की पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कर्टस फेंक रहे हैं लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते.
सचिन का मानना है कि सिराज में इन-कटर्स फेंकने की नेचुरल काबिलियत है और ऐसे में यह कहना कि वह पिच की दरार का फायदा लेकर इन-कटर्स फेंक रहे हैं, गलत है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :