IND Vs AUS: शार्दुल और सुंदर ने किया ऐसा कमाल, सहवाग भी खुद को नहीं रोक पाए- लिख दी ऐसी बात…
शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया है. जिसके बाद उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही है. सहवाग ने ट्वीट करके बधाई दी है
ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट में कमाल की साझेदारी करते हुए शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने इतिहास रच दिया है. जिसके बाद उन्हें हर तरफ से बधाईयां मिल रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मजेदार ट्वीट कर लिखा- ‘सुंदर और शार्दुल (shardul thakar) ने धैर्य और आत्मविश्वासके साथ गजब की बल्लेबाजी की. यही टेस्ट क्रिकेट है. सुंदर आपने बेहतरीन कंपोजर दिखाया. मराठी में विराट कोहली ने लिखा है तुला परत मानला रे ठाकुर (तुझे मान गए ठाकुर).’ वहीं पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि, ‘भारतीय टीम के साहस को अगर एक शब्द में बयां करें तो एक ही शब्द आता है दबंग, बेहद साहसी और बहादुर. अति सुंदर ठाकुर. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, दोनों के लिए गाबा ढाबा से कम नहीं. सुंदर और ठाकुर का गजब का प्रदर्शन.’
If there is one word to describe the courage of this Indian team, it’s Dabanng. So daring and brave. Ati Sundar Thakur .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 17, 2021
Gabba the Dhaba for these two guys.
Brilliant from Sundar and Thakur. pic.twitter.com/NouAYYFyN4
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 17, 2021
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: दुनिया के पहले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड…
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (shardul thakar) और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. शार्दुल ठाकुर (shardul thakar) और सुंदर ने भारत को मुश्किल हालातों से निकालते हुए शतकीय साझेंदारी निभाई और सातवें विकेट के लिए की गई इस साझेदारी के बाद वह चौथे भारतीय बन गए हैं.
Outstanding application and belief by @Sundarwashi5 and @imShard. This is what test cricket is all about. Washy top composure on debut and tula parat maanla re Thakur! ??
— Virat Kohli (@imVkohli) January 17, 2021
इसके साथ ही शार्दुल (shardul thakar) ने अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया है. तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने महज 186 रनों पर अपना छठा विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद स्थिति बेहद खराब हो गई थी. लेकिन शार्दुल (shardul) और सुंदर की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किलों के दौर से निकाला और इतिहास रच दिया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :