पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के ये बड़े नेता

देश की राजनीति का बड़ा चहेरा माने जाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और राज्य सभा सांसद शरद पवार ने पीएम मोदी से दिल्ली में जाकर मुलाकात की है।

आज पीएम मोदी के घर पे हुई एक मुलाकात ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक सभी लोगों को अचरज में दाल दिया है। देश की राजनीति का बड़ा चहेरा माने जाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ और राज्य सभा सांसद शरद पवार ने पीएम मोदी से दिल्ली में जाकर मुलाकात की है। इस मुलाकात से मुंबई सरकार में होने वाले बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे है। शरद पवार की पार्टी इस वक्त शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर मुंबई में सरकार चला रहे है।

इन तीनों के गठबंधन को महाविकास अघाड़ी भी कहा जाता है। अब इस मुलाक़ात के बाद इस महाविकास अघाड़ी के बीच कुछ भी सही होता हुआ दिख नहीं रहा। हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद से गठबंधन के नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। तीन पार्टियों से बनी इस सरकार को करीब दो साल पुरे हो चुके है।

पिछले साल महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 104, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 43 सीटें जीती थीं। याद दिला दे कि बीजेपी और शिवसेना ने एक होकर चुनाव लड़ा था। पर चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में बात नहीं बनी। जहां एक तरफ बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहती थी तो वही दूसरी तरफ शिवसेना उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी।

पीएम मोदी और शरद पवार के बीच 50 मिनट तक चली इस मुलाकात का असर मुंबई की राजनीति पे किस प्रकार पड़ेगा वो तो आने वाला समय ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button