शामली :  परिवार को बंधक बनाकर जेवर व नकदी की लूटपाट

रात्रि के समय घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर परिवार से लाखों के जेवर व नकदी लूट लिया

रात्रि के समय घर में घुसकर बदमाशों ने परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखों के जेवर व नकदी लूट लिया  बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुटी है घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

घटना जनपद शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव कादरगढ़ की है। जहां  कादरगढ़ में गांव से बाहर ही महेश पुत्र विजेंदर अपने परिवार के साथ रहता है। बिजेंद्र एक छोटा किसान है।परिवार वालो के अनुसार रात्रि के लगभग 1:00 बजे सात से आठ अज्ञात बदमाश घर के बाहर बनी तकरीर 4 से 5 फीट ऊंची बाउंड्री वाल को फांद कर घर में घुस गए। जहां घर में सो रही बुजुर्ग महिला एक लड़की एक लड़के को हथियारों के बल पर आतंकित करते हुए घर के ऊपर सो रहे घर के मालिक महेश से उनका दरवाजा खुलवाया। महेश ने अपनी बेटी की आवाज सुन दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने महेश को भी हथियार के बल पर आतंकित करते हुए जान से मारने की धमकी दी और महेश से घर की सेफ की चाबी व नगदी के बारे में पूछा। आतंकित परिवार वालों ने बदमाशों को सेफ की चाबी दे दी। बदमाशों ने घर में रखे लाखों रुपए के जेवर व ₹11000 की नकदी लूट लीपरिजनों के अनुसार लगभग एक से डेढ़ घंटा बदमाश उनके घर पर रहे और उन्हें बंधक बनाकर रखा। जिसके बाद बदमाश उन्हें कमरे में बंद कर फरार हो गए। सुबह उन्होंने किसी तरह शोर मचा कर पुलिस को इसकी सूचना दी। अब ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। फिलहाल घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। अभी पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने बताया कि परिवार को बंधक बनाकर जेवर व नकदी लूटे गए हैं। यह घटना पुलिस के लिए एक चुनौती है। कई टीमों को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस जल्द ही मामले को वर्कआउट कर सभी आरोपी बदमाशों को जेल भेजने का काम करेंगे। फिलहाल पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : विजय पंडित

Related Articles

Back to top button