शामली: रोजगार मेले का आयोजन, कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किया उद्घाटन

शामली (Shamli) जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यहां मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने मेले का उद्घाटन किया।

शामली (Shamli) जिले में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यहां मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने मेले का उद्घाटन किया। और करीब दो दर्जन अभ्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिए। वृहद रोजगार मेले के अंतर्गत जनपद भर से करीब पांच हजार अभ्यार्थियों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया और देश की भिन्न भिन्न कंपनियों में रोजगार पाने के लिए इंटव्यू दिया है।

सरकार द्वारा रोजगार मेले का जहां आयोजित कराया जा रहा है, वही बेरोजगार के चहरे पर खुशी दिखी जा रहा है। वहीं, आज करीब 5 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन जॉब के लिये कराया गया है और करीब 2 दर्जन युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर नौकरियों में की जाएगी भर्ती

इस मामले में गन्ना मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) ने मंच से बोलते हुए कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार ने अब तक सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है और निजी क्षेत्रों में भी युवाओ को रोजगार मेले के अंतर्गत युवाओ को रोजगार देने का काम किया है।

उन्होंने (Suresh Rana) कहा कि अभी तो यह रोजगार मेला जनपद स्तर पर चल रहा है, आगे सरकार इसको हर कस्बे पर लागू करने की नीति बना रही है, ताकि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे। व्रहद रोजगार मेले का आयोजन शामली जनपद के वीवी डिग्री कॉलेज में किया गया है, जहां पर जनपद के तमाम अधिकारियों सहित सदर विधायक व मंत्री सुरेश व पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से हुई जनहानि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जताया दुख

Related Articles

Back to top button