शामली : सी एच सी सेंटर ऊंन में स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों पर सभी आशा वर्कर के साथ मीटिंग का आयोजन
सभी आशा वर्कर्स को आने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में जैसा कार्य सभी ने किया है
सी एच सी सेंटर ऊंन में मुख्य अधीक्षक डॉक्टर नवजीत बेदी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों पर सभी आशा वर्कर के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
शामली जनपद के ऊंन सीएचसी सेंटर में मुख्य अधीक्षक डॉक्टर नवजीत बेदी की अध्यक्षता में आशा वर्कर्स की एक मीटिंग हुई जिसमें जननी सुरक्षा योजना की उपलब्धि व परिवार कल्याण की उपलब्धि व आशा प्रोत्साहन राशि की उपलब्धि व राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की उपलब्धि व एच बी एन सी कार्यक्रम की उपलब्धि व जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की उपलब्धि व संस्थागत प्रसव की उपलब्धि तथा कोविड-19 डोर टू डोर कार्यक्रम आदि पर चर्चा हुई और उनकी समीक्षा की गई।
सभी आशा वर्कर्स को आने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में जैसा कार्य सभी ने किया है मुझे पूर्ण विश्वास है कि व आने वाले समय में भी इसी प्रकार से अपना-अपना कार्य कर्तव्यनिष्ठा के साथ करती रहेंगी। इस पूरे कार्यक्रम के समय ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मुबाशिर खान व दिनेश कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – लोकेंद्र कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :