शामली: एनआईए की टीम कपिल और सलीम उर्फ टुईया को साथ लेकर पहुंची कैराना

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में जहां शामली के कैराना से अब तक एनआईए और पुलिस टीम द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में जहां शामली के कैराना से अब तक एनआईए और पुलिस टीम द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पार्सल ब्लास्ट मामले में जांच के लिए एनआईए टीम शामली पहुंची एनआईए टीम अपने साथ कैराना निवासी कपिल और सलीम उप टुईया साथ लेकर आई है । दोनो के NIA टीम ने जिला स्त्र कोर्ट में बयान कराये।

आरोपी के बयान के दौरान कोर्ट के गेट पर पुलिस भी तैनात रही है। दरभंगा ब्लास्ट मामले में दो आरोपियों को लेकर 4 लोगो की एनआईए की टीम शामली पहुंची एनआईए की टीम ने शामली जनपद की एसओजी और कैराना पुलिस फोर्स के साथ कड़ी सुरक्षा में दोनों आरोपियों जिला सत्र कोर्ट में पेश किया जहां उनके कोर्ट के सामने बयान में हुए सूत्रों की माने तो पुलिस ने गत 23 जून को कैराना नगर के मोहल्ला बिसातियान आलखुर्द निवासी सलीम उप टुइयां व कफील नामक दो आरोपियों को पकड़ लिया था। जिन से गहनता से पूछताछ की गई थी।

2 दिन पहले हैदराबाद से कैराना निवासी दो सगे भाई इमरान खान व नासिर खान को भी एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। दोनों के संबंध पाकिस्तानी आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ बताए गए थे तथा दरभंगा ब्लास्ट मामले में दोनों की एवं भूमिका बताई जा रही हैं। वही उसी मामले की जांच पड़ताल हेतु दोपहार बाद एनआईए की टीम सलीम टुइयां व कफील को लेकर कैराना कोतवाली में पहुंची।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस से बातचीत की गई। बाद में एनआईए की टीम कैराना स्थित जनपद न्यायालय में पहुंची। जहां पर एनआईए की टीम ने सलीम टुइयां व कफील को जज के सामने कोर्ट में पेश किया। इस दौरान कोर्ट के आसपास व कचहरी के गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

वही पुलिस सूत्रों की माने तो दोनो ने अपना अपना गुनाह कबूल कर लिया और दोनो ने बताया कि इमरान के कहने पर ही हम लोगो ने ऐसा किया था और दोनो ने बताया कि इमरान के सबध इकबाल काना से है। जो कैराना निवासी था उन्होंने कोर्ट में बयान देने के बाद 5 दिन की ट्रांजिस्टर रिमांड मिली है ।

Related Articles

Back to top button