शामली: मेडिकल किट वितरण समारोह का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के हित में निगरानी समितियों को मेडिकल किट वितरण समारोह का आयोजन विकास खंड थानाभवन के सभागार एवं विकास खंड ऊन के प्रांगण में किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के हित में निगरानी समितियों को मेडिकल किट वितरण समारोह का आयोजन विकास खंड थानाभवन के सभागार एवं विकास खंड ऊन के प्रांगण में किया गया।

आयोजित मेडिकल किट वितरण समारोह। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप जनपद के प्रभारी मंत्री श्री अजीत सिंह पाल जी राज्यमंत्री इलेक्ट्राॅनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

ये भी पढ़ें-कन्नौज: राशन न मिलने से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा

आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जी द्वारा विकासखंड थाना भवन में 20 निगरानी समितियों को मेडिकल किट वितरित की तथा 03 समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय के रखरखाव हेतु अधिकार पत्र वितरित करने के अलावा 5 ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र दिया गया।

इस दौरान डीसी-एनआरएलएम द्वारा प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बैंक करेस्पोण्डेन्ट सखी रखी जानी है, जिसके लिए महिलाओ के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये गये थे।

जिसमें से 111 ग्राम पंचायतो में बैंक करेस्पोण्डेन्ट सखी का चयन हो गया है।कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जी द्वारा थानाभवन विकास खण्ड के ग्राम रायपुर की बबली, कादरगढ की डोली, मुल्लापुर की बरखा सैनी, खेडा गदाई की सीमा, दखौडी जमालपुर की संजीता, कैल शिकारपुर की रुबी देवी, मारुखेडी की पूजा पाल, औरंगाबाद की स्वाति, गढ़ी अब्दुला खां की संदीपा एवं भन्दौडा की मन्जू शर्मा को बैंक करेस्पोण्डेन्ट सखी के नियुक्ति पत्र दिये गये।

इसके अलावा प्रभारी मंत्री जी द्वारा विकास खंड ऊन में 15 बीसी सखी को नियुक्ति पत्र,07 समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय के रखरखाव हेतु प्रमाण पत्र, निगरानी समिति को मेडिकल किट के अलावा 8 प्रधानों को मुख्यमंत्री जी का संदेश पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा निगरानी समिति के कार्यों को सराहा गया है।प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यदि निगरानी समिति कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान गांव में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य नहीं करती लक्षण युक्त लोगों को समय से मेडिकल किट उपलब्ध नहीं कराती तो कोरोना को इतनी जल्दी से नहीं परास्त नहीं किया जा सकता था।

प्रभारी मंत्री जी ने निगरानी समिति के कार्यों की की भूरी-भूरी प्रशंसा की।प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं,प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद बहुत सी चीजें मिल जानी चाहिए थी परंतु पूर्वर्ती सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया पर जब से वर्तमान सरकार बनी है जब से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर हर पात्र को लाभ दिया जा रहा है।प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के सार्थक प्रयासों से प्रदेश तरक्की की ओर बढ़ रहा है।

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरीके से निगरानी समितियों द्वारा अब तक कार्य किया गया है उसी तरह अब तीसरी लहर के दृष्टिगत निगरानी समिति मेरा गांव मेरा देश, मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव इस संकल्प के साथ अपने कार्य को करेगी और गांव में सभी को कोविड-19 के दृष्टिगत 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, हैंड वॉश एवं सुरक्षा के जो भी तरीके हैं उनके लिए भी सभी को जागरूक किया जाना है ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।

कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी ऊन मणि अरोड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ,डीसी एनआरएल एम शैलेन व्यास, कृषि उपनिदेशक शिव कुमार केसरी, सहित समूह की महिलाएं आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी ने किया।

रिपोर्ट लोकेंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button