शामली: प्रशासन की चोरी से चल रहा था गैस रिफलिंग का अवैध धंधा, फिर अचानक…

शामली (Shamli) जिले के कांधला कस्बे में एक इक्को कार (Eeco car) में आग की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

शामली (Shamli) जिले के कांधला कस्बे में एक ईक्को कार (Eeco car) में आग की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। गैस रिफलिंग के दौरान ईक्को कार में भयंकर आग लग गई है और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी और धूं-धूंकर जलने लगी।

बताया जा रहा है कि रिहायसी इलाके में गैस रिफलिंग का यह अवैध धंधा चल रहा था, जहां पर प्रशासन की चोरी से अवैध तरीके से कारों में गैस रिफिल किया जाता है। इसी बीच आज गैस रिफिल करते हुए गैस लिकेज के कारण ईक्को कार (eeco car) में यह हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि आग लगने से जान की हानि नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद

दरअसल, घटना शामली के कांधला थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी की है। टीचर कालोनी में ईक्को कार (eeco car) में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इस युवती का वीडियो, देखने वालों के उड़े होश !

वहीं, घटना के दौरान कार (eeco car) में बैठे चार लोगों ने भागकर जान बचाई, लेकिन फिर भी एक लड़का कार की आग की चपेट में आकर झुलस गया, जिसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और आनन-फानन में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के बाद बागपत में आज बुलाई गई किसानों की महापंचायत, ट्रैक्‍टर-ट्रॉली और डीजे लेकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे अन्नदाता

सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब कार (eeco car) जलकर नष्ट हो चुकी थी। फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button