शामली: कैराना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट. तीन लोगो की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे
यूपी के शामली में बंद पड़ी अचार की फैक्ट्री में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे तैयार किए जा रहे थे. शुक्रवार की शाम पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया.
यूपी के शामली में बंद पड़ी अचार की फैक्ट्री में अवैध रूप से विस्फोटक पटाखे तैयार किए जा रहे थे. शुक्रवार की शाम पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. पूरी घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के जगनपुरा रोड की बताई जा रही है. जहाँ पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बंद पड़ी अचार की फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया था. विस्फोट की गूंज कई मील दूर तक सुनाई दी थी.
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से फैक्ट्री का मलबा हटाकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था. विस्फोट में झुलसे लोगो को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
अभी तक फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारणों की जानकारी नही मिल पायी है. प्रशासन लगातार मलबे में रेस्क्यू कर रहे है, आशंका है कि ओर भी कई मलबे में दबे हो सकते है जिनकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है की फैक्टरी का संचालन राशिद नामक युवक द्वारा किया जा रहा था.
फिलहाल प्रशासन हर पहलू से जाँच कर रहा है. इस विस्फोट के पीछे के कारणों का पता करने का प्रयाश किया जा रहा है.
डीएम शामली जसजीत कौर के मुताबिक अचार की फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. विस्फोट के बाद कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही थी, जबकि कई घायल मजदूरों को सीएचसी कैराना पर भी भर्ती कराया गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :