शामली : मीट प्लांट से नागरिक हुए परेशान, फिर पलायन को मजबूर नागरिक…!
Shamli Citizens Meat Plant शामली. जनपद शामली में कैराना आबादी के बीच बीमारी बांट रहे मीट प्लांट की असहनीय बदबू से लोग परेशान आ चुके हैं। तमाम शिकायतें करने के बावजूद भी आज तक आबादी के बीच चल रहे इस मीट प्लांट के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं।
- मीट प्लांट से त्रस्त लोग अब अपने मकान बेचकर कहीं दूर बसने की फिराक में जुट गए हैं।
- कई लोगों ने मकानों पर ‘बिकाऊ है’ लिखवाते हुए अपना दर्द ब्यां करने की कोशिश की है.
- लेकिन जिम्मेदारों की खामोशी लोगों के इस दर्द को बढ़ाने का काम कर रही है।
Shamli Citizens Meat Plant:-
दरअसल आपको बता दें की जनपद शामली में कैराना के कांधला रोड पर घनी आबादी के बीच मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (मीट प्लांट) का संचालन चल रहा है। मीट प्लांट से निकलने वाली भीषण दुर्गंध और प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
- बदबू इस कदर है कि प्लांट के आसपास रहने वाले लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पाते हैं।
- प्लांट में रोजाना होने वाले सैंकड़ों पशुओं के कटान के अवशेष भी कई बार इधर-उधर फैले नजर आ चुके हैं.
- जबकि यहां पर अवैध रूप से मृत पशुओं के कटान के मामलात भी देखने को मिल चुके हैं।
- इन सबके बावजूद भी प्रदूषण का वाहक बना यह मीट प्लांट धड़ल्ले से चल रहा है।
लखनऊ : भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
- इन दिनों मीट प्लांट से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर लोगों की पीड़ा अब असहनीय हो गई है।
- मीट प्लांट के करीब लगने वाले मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला के कई लोगों ने अपने मकानों को बेचने की ठान ली है।
- उनके द्वारा अपने मकानों पर ‘यह मकान बिकाऊ है’ तक लिखवा दिया गया है।
- अपने मकान पर ‘बिकाऊ है’ लिखवाने वाले मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला में प्रर्दशन कर लोगों ने बताया कि यहां मीट फैक्ट्री वजह से हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
- कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
- इसके चलते अब हम अपना मकान बेच रहे हैं।
- इसी मोहल्ले के नागरिकों ने बताते हुए कहा हैं कि मीम एग्रो फैक्ट्री से सभी परेशान हैं।
- फैक्ट्री से निकलने वाली बदबू ने सबका जीना मुहाल कर दिया है।
लखनऊ : भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है-पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
- शिकायत करते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
- हम मकान बेचकर कहीं दूर चले जाना चाहते हैं।
- यही हालात यहां अन्य मकानों में रहने वाले लोगों की भी है।
- जहाँ पर आनेको परिवारों ने घर बेचने की ठानते हुए एक बार फिर मीट प्लांट के खिलाफ प्रर्दशन कर कर्यवाही की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :