शामली : हर्षोल्लास के साथ मनाया महर्षि कालूबाबा का जन्मोत्सव

इस अवसर पर हवन-यज्ञ कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं कश्यप समाज के लोगों ने कश्यप चर्चा कर समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।

शामली में सिद्ध प्राचीन महर्षि कालू बाबा के मंदिर में कश्यप समाज के लोगों ने महर्षि कालूबाबा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर हवन-यज्ञ कर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं कश्यप समाज के लोगों ने कश्यप चर्चा कर समाज को जागरूक करने का आह्वान किया।

जनपद शामली के कैराना में मोहल्ला इकरामपुरा, सरकारी अस्पताल के निकट सिद्ध प्राचीन महर्षि कालूबाबा के मंदिर में महर्षि कश्यप युवा सेवा समिति कैराना एवं सर्व कश्यप समाज के तत्वधान में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी महर्षि कालूबाबा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

वही इस अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। हवन पंडित दिवाकर प्रसाद शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया। हवन-यज्ञ के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कश्यप समाज को संगठित व जागरूक करने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर महर्षि कश्यप युवा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक कुमार कश्यप ने कश्यप समाज को संबोधित करते हुए कहा है। कि कश्यप समाज को अब संगठित होने की आवश्यकता है। और एक दूसरे का साथ देकर समाज को ऊंचाइयों तक ले जाने की आवश्यकता है। कश्यप समाज को अब तक राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुमराह किया गया है।

और अब कश्यप समाज किसी के बकाए में नहीं आएगा। और कश्यप समाज का युवा अब एकजुट होकर समाज को गांव गांव जा कर जागरूक कर समाज के अंदर शिक्षा और एकता की मिसाल जगा कर समाज को संगठित करने का कार्य करेगा वहीं उन्होंने कहा है। कश्यप समाज एक भोला भाला समाज है।

आरक्षण के नाम पर जिसका फायदा राजनीतिक पार्टियां उठाकर अपनी सरकार बना लेती है। और पार्टियां सरकार बनाने के बाद कश्यप समाज को भूल जाती हैं।

परंतु अब कश्यप समाज जाग चुका हैं। और वह अपने हक की लडाई लडने के लिए तैयार है। अब कश्यप समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में आने वाला नहीं है। अब कश्यप समाज एक होकर कश्यप समाज को जागरूक कर एवं अपने अधिकार की मांग करने का कार्य करेगा। अब कश्यप समाज किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में आकर अपने आप को गुमराह नहीं करेगा। इस अवसर पर भारी संख्या लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट- लोकेंद्र कुमार

 

 

Related Articles

Back to top button