शर्मनाक : कोरोना पीड़ित व्यक्ति की चिता को अधजला छोड़ भागे अधिकारी, तो कुत्तों ने नोच नोच कर खाया शव

पटना:  सरकार कोरो ना महामारी और लॉक डाउन के बीच चाहें कितनी भी कोशिश और तरह तरह के उपाय कर ले कि जनता को किसी तरह की कोई तकलीफ़ न हो मगर फिर भी कुछ अधिकारियों की लापरवाही कि वजह से सरकार तो सरकार बल्कि मानवता भी शर्मसार हो रही है।

ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले के दिग्घी स्थित बालिका छात्रावास में बने क्वरंटाइन सेंटर का है। जहां एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. उस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव अाई थी। मगर इसके बाद प्रशासन के द्वारा को गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया गया वो शर्म से सर झुकाने वाला था।

उस व्यक्ति के शव को जिला प्रशासन द्वारा कोनहारा घाट पर अन्तिम संस्कार के लिये कन्हाई मलिक नाम के शख्स को 1500 रुपये देकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया. वह शख्स  भी शव को अधजली हालत में छोड़कर भाग गया.

आस पास के ग्रामीणों ने अगले दिन सुबह जब कुत्तों द्वारा शव को खाते देखा तो उन लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और मीडिया को दी. उसके बाद क्या आनन-फानन में पुलिस की टीम वहां पहुंची.

आपको बता दें कि मानवता को शर्मशार कर देने वाली ऐसी घटना पहली नहीं है इससे पहले भी  वैशाली जिले में ऐसी घटना हो चुकी है. जहां एक चोर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसके शव को भी प्रशासन ने ऐसे ही पानी में फेंकवा दिया था. उसके भी कुत्तों के नोच-नोच कर खाने की घटना सामने आई थी.

Related Articles

Back to top button