शाकिब बोला, युद्ध थमने के बाद दोबारा पढ़ाई पूरी करने के लिए जाएगा यूक्रेन
यूपी के कौशांबी के मंझनपुर का शाकिब यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच फस गया था
यूपी के कौशांबी के मंझनपुर का शाकिब यूक्रेन और रूस की लड़ाई के बीच फस गया था। शाकिब यूक्रेन के डीनिप्लो सिटी के डीनिप्लो मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। 20 फरवरी को महसूस हुआ कि अब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध हो सकते हैं।
ऐसे में शाकिब सहित अन्य छात्रों ने वतन वापसी के लिए टिकट बुक कर ली। युद्ध की आशंका को देखते हुए सारी फ्लाइटों ने किराया दोगुना कर दिया था। क्यू शहर से सभी लोगों को फ्लाइट पकड़ना था। एयरपोर्ट पहुंचने के कुछ ही देर बाद कर्मचारियों ने हमले की आशंका को जाहिर करते हुए सभी को मेट्रो स्टेशन पहुंचाया लेकिन सभी बच्चे भारतीय दूतावास पहुंचे।
दूतावास के लोगों ने सभी को रहने का इंतजाम किया। वहां पर सभी लोग 3 से 4 दिन तक रुके लेकिन दूतावास के लोगों ने वतन वापसी का कोई इंतजाम नहीं किया। बल्कि एडवाइजरी लॉन्च कर दिया और यह सलाह दिया कि सभी लोग अपने आप निकल जाएं। सभी लोगों को ट्रेन से जाने के लिए सलाह दी गई। स्टेशन पहुंचने पर काफी भगदड़ भी मची थी। यूक्रेनियन युद्ध में मारें न जाएं, वह भी बाहर जाना चाहते थे। कई दिन की जद्दोजहद के बाद आखिरकार शाकिब अपने वतन भारत आया।
अपने परिजनों के बीच पहुंचा और उनसे मिलकर राहत महसूस की। उसने यह भी बताया कि यदि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रुका तो वह अपनी अधूरी पढ़ाई को पूरी करने के लिए जरूर वापस जाएगा या फिर भारत सरकार किसी अन्य देश में पढ़ाई पूरी करने का इंतजाम करेगा तो भी जाएगा। हालांकि उसे यह नहीं लग रहा है कि अभी यूक्रेन के हालात कुछ ठीक होंगे।
बाइट-शाकिब यूक्रेन से लौटा छात्र
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :