प्रोफेशनल क्रिमिनल की तरह पुलिस को चकमा दे रहा था शाहरुख, मुखबिर ने ऐसे पकड़वाया

जाफराबाद में फायरिंग करने के बाद शाहरुख लगातार फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की कई टीमें अलग-अलग शहरों में शाहरुख के लिए खाक छान रही थीं. देश के तमाम अखबार और टीवी चैनल पर शाहरुख के फायरिंग करते हुए वीडियो और फोटो लगातार वायरल हो रही थी.

इसी बीच क्राइम ब्रांच के ASI इस्माइल और अब्दुल बरकत को उनके एक मुखबिर ने जानकारी दी कि उसने शाहरुख को हरियाणा बसे यूपी के शामली जाने वाले रास्ते पर देखा है. शाहरुख उस वक़्त बस में सफर कर रहा था. क्योंकि उसकी कार की बैटरी खराब होने की वजह से उसने कार हरियाणा के ही एक इलाके में गेराज में छोड़ दी थी.

इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर को शाहरुख के पीछे साये की तरह लगे रहने का आदेश दिया. शाहरुख भी इतना शातिर था कि वो कभी बस से ऑटो से तो कभी टैक्सी से सफर कर रहा था, ताकि क्राइम ब्रांच को गच्चा दे सके.

मुखबिर लगातार क्राइम ब्रांच के संपर्क में था. शाहरुख 10 मिनट से ज्यादा कहीं नहीं रुक रहा था, यानी जैसे ही मुखबिर क्राइम ब्रांच से शाहरुख की लोकेशन शेयर करता था शाहरुख इतने में वहां से निकल जाता था. शाहरुख की पल-पल की लोकेशन पता होने के बावजूद, क्राइम ब्रांच और शाहरुख के बीच पकड़म-पकड़ाई का ये खेल 2 दिनों तक चला.

शाहरुख दो दिनों तक शामली और कैराना में रहा. लिहाजा, पुलिस ने वहां डेरा डाल लिया. 2 फरवरी की शाम मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को बताया कि शाहरुख शामली बस अड्डे पर मौजूद है और किसी का इंतजार कर रहा है. इतने में क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंच गयी और आंख मिचौली का खेल खत्म हो गया.

फिलहाल, शाहरुख अब चार दिनों की पुलिस रिमांड पर है जहां पुलिस इसकी निशानदेही पर फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल जो इसने यमुना नदी में फेंकी और इसके चाचा की कार जिसका इस्तेमाल फरारी के लिए किया गया, बरामद करने में जुटी है.

Related Articles

Back to top button