दंगाइयों को बचाने की अपनी परिपाटी के तहत ही मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायकों को बचा रहे हैं योगी : शाहनवाज आलम
अल्पसंख्यक कांग्रेस ने योगी सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी तीन भाजपा विधायकों पर से मुकदमा हटाने की अर्जी दाखिल करने को योगी सरकार के अपराधियों को बचाने की पुरानी परिपाटी के अनुरूप बताया है।
अल्पसंख्यक कांग्रेस ने योगी सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी तीन भाजपा विधायकों पर से मुकदमा हटाने की अर्जी दाखिल करने को योगी सरकार के अपराधियों को बचाने की पुरानी परिपाटी के अनुरूप बताया है।
कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने कहा कि जब योगी मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले अपने खिलाफ दंगा, लूट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे हटा लेते हैं तो उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वो दंगों के अन्य भाजपाई आरोपियों पर से भी मुकदमें हटा लें।
ये भी पढ़ें : LIVE: पुलिस हिरासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों को देशद्रोही कहना पाप है…
इसी नैतिक जिम्मेदारी के तहत सरकार ने मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ दर्ज मुकदमों को हटाने की अर्जी मुजफ्फरनगर जिला अदालत में दाखिल किया है।
शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने कहा कि योगी जी ऐसी हरकतों से लगातार संदेश दे रहे हैं कि उनका मकसद कानून का मजाक उड़ाना है।
ये भी पढ़ें : खट्टर सरकार के लिए मुसीबत बनेंगे ये MLA, किसानों ने समर्थन वापस लेने के लिए कही ये बड़ी बात…
शाहनवाज आलम (Shahnawaz Alam) ने कहा कि मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति यह घोर अन्याय है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :