शाहजहांपुर : परमिट धारक गाड़ियों से चालान के नाम पर करते हैं,अवैध वसूली

मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त की बात करते हैं वही थाना सिंधौली पुलिस मनमानी तरह से गाड़ी चालकों से करती है |पैसों की मांग पैसे ना देने पर गाड़ियों के चालान करते हैं |

यूपी के शाहजहांपुर में परमिट धारक गाड़ियों से चालान के नाम पर थाना सिंधौली करती है | अवैध वसूली जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त की बात करते हैं वही थाना सिंधौली पुलिस मनमानी तरह से गाड़ी चालकों से करती है |पैसों की मांग पैसे ना देने पर गाड़ियों के चालान करते हैं |

थाना सिंधौली की कोरोकुइयां चौकी में आए दिन रोकते हैं |गाड़ियां गाड़ी वालों पर बनाते हैं दबाव वही गाड़ी वालों का कहना है कि अभी हम लोग करोना काल से उभर नहीं पाए हमें अपने बच्चों का पालन पोषण करने में बड़ी मुश्किल हो रही है |

वही हम लोग सरकार को लाखों रुपए का टैक्स देते हैं व गाड़ी के पेपर पूरे होने के बावजूद चालान करने के लिए धमकाते हैं तथा पुलिस अपने मनमाने तरह से हम लोगों का चलना दुश्वार करते हैं ,जिससे हम लोगों को रोजी-रोटी चलाने में दिक्कतें आ रही हैं जहां सरकार बेरोजगारी दूर करने की बात करती है वही हम लोगों का रोजगार छीनने का काम थाना सिंधौली की पुलिस कर रही हैं |

 

रिपोर्ट – राजीव मिश्रा

 

Related Articles

Back to top button