शहीद DSP देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी ने दी मुखाग्नि, रोते हुए बोली- दोषियों को…

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में अब तक 8 पुलिसकर्मी शहीद हो चुके है। वहीं 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला दुर्दांत अपराधी विकास दुबे अभी भी फरार चल रहा है। वहीं शनिवार को शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का अंतिम संस्कार भैरव घाट पर किया गया। इस दौरान उनकी बड़ी पुत्री वैष्णवी ने मुखाग्नि दी। मौके पर एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत जिले के अधिकारी मौजूद रहे। शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी मीडिया से बात करते हुए फफक कर रो पड़ी। रोते-रोते बोली कि मुझे अपने पिता की शहादत पर फक्र है। पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता। दोषी व्यक्तियों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

बांदा के रहने वाले थे शहीद सीओ

बता दें शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा बांदा जिले के सहेवा गांव के रहने वाले थे। उनके पैतृक गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है। परिजनों और गांव के लोगों में घटना के बाद से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। शहीद सीओ की बड़ी बेटी वैष्णवी शनिवार को पिता के शव के साथ भैरव घाट पहुंची। पिता को मुखाग्नि देने के बाद वैष्णवी ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मुझे अपने पिता की शहादत पर फक्र है। पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता। दोषी व्यक्तियों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

32 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कानपुर में मुठभेड़ और सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में थाना प्रभारी ने शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे, उसके भाई, भतीजे, मामा व परिवार के 10 सदस्यों और 22 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट आदि धाराओं में दर्ज किया गया है। मुठभेड़ में आरोपित के दो रिश्तेदारों की मौत मामले में भी हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया गया है। सीओ, तीन दारोगा और अन्य जवानों के पोस्टमार्टम के बाद देर रात अधिकारियों के निर्देश पर चौबेपुर थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी ने यह दो मुकदमे दर्ज कराए।

Related Articles

Back to top button