शाहरुख खान की नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी अमेरिका क्रिकेट एंटरप्राइसेस में करगी बड़ा इन्वेस्टमेंट
अमेरिका क्रिकेट एंटरप्राइसेस (एसीई) ने ऐसा एलान किया हैं की है कि नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी उनके एक अहम लीग क्रिकेट में बड़े इन्वेस्टर की भूमिका निभाएगी। इस इन्वेस्टमेंट के साथ नाइट राइडर्स ने दुनिया के सबसे बड़े मीडिया मार्केट में कदम रखा है। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलती हैं।
एसीई के को-फाउंडर्स में से एक विजय श्रीनिवासन का मानना है कि इस लीग क्रिकेट से अमेरिका में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा। क्रिकबज पर श्रीनिवासन ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि नाइट राइडर्स इस लीग क्रिकेट में हिस्सा बन रहा है। इससे अमेरिका में क्रिकेट को फायदा मिलेगा। यह अच्छा है कि वह शुरुआत में ही हमारे साथ जुड़ रहे हैं।
मैसूर ने क्रिकबज से कहा, ‘अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया मार्केट है, जिससे हमें बिल्कुल अलग मौके मिलेंगे। हमें लगता है कि अमेरिका में क्रिकेट के लिए मार्केट अच्छा है। अमेरिका में ऐसे ब्रांड्स हैं, जो क्रिकेट को अपने विज्ञापन के प्लैटफॉर्म की तरह देखते हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :